दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने गोविंदपुरी इलाके में एक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की एमडीएमए और कोकीन बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 61.16 ग्राम एमडीएमए और 36.64 ग्राम कोकीन जब्त की गई है। साथ ही आठ मोबाइल फोन और 10,600 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।