दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां हुई सीबीआई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। वहीं मानहानि के एक मामले में शनिवार (20 अगस्त, 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों को इस केस में बरी कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप कहीं नहीं टिकेंगे। उधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल किसी को भी लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मिलने वाली कथित तौर पर धमकियों का जिक्र करते हुए खुला चैंलेज दिया है कि जिसे जो करना है, वह कर ले। 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां हुई सीबीआई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी औऱ बीजेपी आमने-सामने आ गई है। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता।'