दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम और संवेदनशील फैसला लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हर कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का आर्थिक सम्मान दिया जाएगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय के तहत दिल्ली सरकार ने अपने उन कर्मचारियों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता जताई है, जिन्होंने महामारी के दौरान अपने कर्तव्य की निष्पक्षता और साहस के साथ सेवा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम न केवल उनके बलिदान को याद करने का तरीका है, बल्कि उनके परिवारों की मदद और सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी प्रयास है।