दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ऐलान किया है कि उनकी पार्टी भी दिल्ली के रण में उतरने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने न सिर्फ आरएसएस को बीजेपी और AAP पार्टी की मां बताया. बल्कि यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के उन इलाकों में कूड़ा फेंका जा रहा है, जहां मुस्लिम रहते हैं.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी वैचारिक रूप से एक ही हैं और आरएसएस दोनों पार्टियों को मदद करता है. इनमें कोई अंतर नहीं है और दोनों ही हिंदुत्व को मानते हैं. ओवैसी ने कहा, आरएसएस ने ही बीजेपी और आप को बनाया है. आरएसएस ने जनसंघ बनाया और बाद में 1980 में बीजेपी बनी. दूसरी (AAP) 2012-13 में बनी. यह बहुत बड़ी संस्था है. यह प्रयोगशाला में विकसित हिंदुत्व है. इसका (आप) वहीं गठन हुआ.’
AAP स्कूल बनवाने के नाम पर दिखावा करती है- ओवैसी
ओवैसी ने दिल्ली चुनाव में पार्टी के उतरने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी एआईएमआईएम राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव लड़ेगी. लेकिन वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में मुसलमानों के इलाकों में कूड़ा फेंका जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह कहकर दिखावा करती है कि उसने स्कूल और अस्पताल बनाए हैं. लेकिन विकास के दावे झूठे हैं और यह मुस्लिम इलाकों में देखा जा सकता है.