राजधानी में बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी दिन भर रुक-रुककर होती रही। इससे मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद हल्की ठंडी हवा चली। लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया। वहीं, कुछ लोगों के लिए बारिश आफत बन गई। तेज बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली। 

मौसम विभाग के प्रादेशिक मानक वेधशाला सफदरजंग में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 77.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 11.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। उधर, झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे और न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही, हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।गुरुवार को जब लोग सुबह उठे तो उनका बारिश ने स्वागत किया। सुबह से ही तेज बारिश हुई। दोपहर के समय लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

जिसने लोगों को परेशान किया। वहीं, शाम पांच बजे के बाद अधिकतर इलाकों में तेज हवा चली। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह इस माह का सबसे कम अधिकतम तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री के साथ 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नमी का स्तर 100 से 95 फीसदी रहा। वहीं, रिज इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज का 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

साढ़े पांच बजे तक बारिश दर्ज
आया नगर-------14.4 मिमी
लोधी रोड-------13.5 मिमी
सफदरजंग-------11.4 मिमी
पालम-------------11.4 मिमी
रिज----------------8.7 मिमी
डीयू---------------8.5 मिमी
मयूर विहार-------8.5 मिमी
पीतमपुरा----------2 मिमी
पूसा----------------0.5 मिमी

संतोषजनक श्रेणी में आबोहवा
राजधानी में आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में नोएडा की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 43 सूचकांक दर्ज किया गया। यह अच्छी श्रेणी में है। साथ ही, गाजियाबाद में 50, ग्रेटर नोएडा में 84, गुरुग्राम में 80 व फरीदाबाद में 58 एक्यूआई रहा।

गुरु को दिल्ली का तापमान
अधिकतम तापमान---28.8 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान-----23 डिग्री सेल्सियस

शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का अनुमान
अधिकतम तापमान---34 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान-----24 डिग्री सेल्सियस