दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों रोशन लाल, धर्मबीर उर्फ धर्मू रोहित गुसाईं उर्फ मूसा और दुष्यंत चोपड़ा के कब्जे से बेहतरीन क्वालिटी की 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार शाखा की एएनटीएफ यूनिट को ड्रग तस्करों पर नजऱ रखने का काम सौंपा गया। इस यूनिट को 19 नवंबर को मादक पदार्थ तस्करों के बारे में मिली एक सूचना पर एएनटीएफ राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एसआई सोम्या कुल्हार, ओमप्रकाश, एएसआई संदीप त्यागी, हवलदार दीपक, सम्राट, प्रमोद, शरवन की टीम ने सेक्टर 23, रोहिणी, दिल्ली में घेराबंदी कर दो आरोपियों अमन विहार, दिल्ली निवासी रोशन लाल (42) और उसके भाई कन्हैया नगर, दिल्ली निवासी धरमबीर उर्फ धर्मू (40) को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अभिलाषा अपार्टमेंट, सेक्टर 23, रोहिणी, दिल्ली के पास बिना नंबर प्लेट के एक नए स्कूटर, सुजुकी एक्सेस 125 पर हेरोइन की सप्लाई करने में लगे हुए थे।

स्कूटर की तलाशी के दौरान उसकी डिक्की से 310 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई। जांच के दौरान पाया गया कि रोशन लाल हेरोइन खरीदता था और इसे उपभोक्ताओं और अन्य ड्रग तस्करों को बेचता था। आरोपी एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े 5 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है।

इसके बाद रोशन लाल के मोबाइल फोन के जरिए सेक्टर-21, रोहिणी निवासी रोहित गुसाईं उर्फ मूसा (30) नामक एक अन्य ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।वह एक ड्रग एडिक्ट है और रोशन लाल के साथ मिलकर अवैध तस्करी में शामिल था। वह चोरी और स्नैचिंग के 4 मामलों में शामिल पाया गया है। वह सेवन के लिए रोशन लाल से हेरोइन/स्मैक खरीदता था और दूसरे मादक पदार्थ तस्कर सस्टेन ग्रीन बिल्डिंग, सेक्टर-45, नोएडा, यूपी निवासी दुष्यंत चोपड़ा (34) को बेचता था।

आरोपी ज्यादातर ड्रग्स बेचने से मिले पैसों से ब्रांडेड कपड़ों पर खर्च करता था। इसके बाद आरोपी रोहित गुसाईं की निशानदेही पर दुष्यंत चोपड़ा को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। दुष्यंत चोपड़ा नोएडा, यूपी में एक नशा मुक्ति केंद्र में काम करता है और वह लूट, स्नैचिंग और अपहरण के 8 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है।