दिल्ली की तरह पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का हजारों की संख्या में श्रद्धालु भरपूर लाभ उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि पंजाब सांप्रदायिक सद्भावना, आपसी भाईचारे, प्यार और अमन की धरती है. सद्भावना के भाव को और मजबूत करने के मकसद से आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है.
उन्होंने बताया कि इस योजना में सभी धर्म के लोगों को अपने-अपने तीर्थस्थलों पर पूजा, इबादत करने के लिए मुफ्त भेजा जाता है. अगर हिंदू हैं तो अपने धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी, माता चिंतपुर्नी जी, माता नैना देवी जी, माता ज्वाला जी, सालासर धाम, खाटू श्याम जी, वारानसी, मथुरा की यात्रा कर सकते हैं वहीं अगर मुस्लिम समाज के लोग भी अजमेर शरीफ या अन्य मजहबी स्थानों के दर्शन के लिए जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इसी प्रकार सिख समाज के श्रद्धालु श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब आदि की यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इस योजना की सबसे खूबसूरत बात ये है कि कोई भी श्रद्धालु किसी भी धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए जा सकता है. पंजाब सरकार का लक्ष्य लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने का है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का कहना है ‘यह योजना गुरु साहिब की शिक्षाओं और फलसफे के मुताबिक है, जिन्होंने लोगों को आपसी भाईचारे और अमन का संदेश दिया.’ मुख्यमंत्री कहते हैं ‘इस योजना का मकसद आम लोगों की धार्मिक इच्छाओं को पूरा करने वाला है. इसमें किसी प्रकार की बंदिश नहीं रखी गई है.
पंजाब सरकार ने बताया है कि इस योजना के तहत श्रद्धालु अपनी इच्छा और जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं कि वो कहां जाना चाहते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए सरकार की तरफ से ट्रेन का इंतजाम किया जाता है जबकि छोटी दूरी की यात्रा बसों में की जाती है.भगवंत मान