दिल्ली में सोमवार को एक डीटीसी बस कंडक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि साथी बस ड्राइवर ने ही कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद बस ड्राइवर ने खुद आत्मसमर्पण कर दिया लेकिन इससे पहले उसने शराब पी।
खुद डेड बॉडी लेकर पहुंचा था थाने
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात उत्तरी दिल्ली जिले के अलीपुर इलाके में हुई। वारदात से पहले दोनों एक वैन के अंदर एक साथ शराब पी रहे थे। मृतक की पहचान योगेश के तौर पर हुई है जबकि हत्यारोपी का नाम मंजीत है। घटना से पहले दोनों के बीच बहस हुई थी। विवाद बढ़ने पर नशे में धुत योगेश ने मंजीत की छाती पर गोली मार दी और आत्मसमर्पण करने के लिए वैन में मृत शरीर को लेकर अलीपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
योगेश ने क्यों मारा मंजीत को?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंजीत ने कत्ल की बात कबूल कर ली है और उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी और पीड़िता, दोनों मोहम्मदपुर गांव के निवासी थे, करीबी दोस्त थे। पुलिस यह पता लगाने के लिए योगेश से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से बहस शुरू हुई जो जल्द ही मंजीत के लिए घातक हो गई।