देश भर में मौसम में उलटफेर का दौर जारी है.दिन के वक्त निकल रही धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है.वहीं सुबह और रात के वक्त चल रही ठंडी हवाओं से अब भी लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने का एहसास है. इसके अलावा जनवरी में ही तापमान में 26 डिग्री सेल्सियस छू सकता है,जिससे फरवरी महीने की शुरुआत से काफी गर्मी पड़ने वाली है.विभाग के अनुसार,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 जनवरी को अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त कुछ इलाकों में कोहरा रह सकता है. वहीं इस पूरे हफ्ते किसी भी तरह का कोई भी अर्ल्ट जारी नहीं किया गया है. विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 2 फरवरी तक अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

बारिश हो लेकर अलर्ट

यूपी में भी मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. आईएमडी के मुताबिक 31 जनवरी से प्रदेश में बारिश का दौरा शुरू होगा ,जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

बिहार में भी पछुआ हवाओं की वजह से ठंडी हवाएं चल रही है. हालांकि दिन के वक्त धूप निकलने से तापमान सामान्य बना रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह-सुबह पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में कोहरा हो सकता है, जिसकी वजह से विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

तापमान में बढ़ोतरी से होगा गर्मी का एहसास

राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई.विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके अलावा विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास होगा.

कैसा है कश्मीर का हाल?

कश्मीर में शुष्क मौसम के कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग ने 29 जनवरी से बारिश होने का अनुमान जताया है. उत्तरी कश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.