दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार है। जल संकट पर अब दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों का कष्ट हर सीमा को पार कर रहा है। आज दिल्ली में 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। अब पीएम को किसी भी तरह से दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाना पडे़गा। अगर 21 तारीख तक दिल्ली वालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता तो फिर इसके बाद पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा।