केजरीवाल ने झूठ बोला है तो एफआईआर हो… यमुना पानी विवाद में कूदी कांग्रेस की मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच यमुना के पानी पर भी सियासत तेज है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यमुना में बढ़े अमोनिया के स्तर के लिए हरियाणा जिम्मेदार है. इस मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज है, जिसमें अब कांग्रेस की भी एंट्री हो चुकी है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस का कहना है, अगर केजरीवाल का आरोप गलत है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो.

चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा, चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए, अगर अरविंद केजरीवाल के आरोप झूठे पाए जाते हैं तो चुनाव प्रचार के दौरान अफवाह फैलाने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. अफवाह फैलाना आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 का उल्लंघन है.

मामले की जांच और उचित कार्रवाई करें

कांग्रेस ने कहा, केजरीवाल ने जो बयान दिया है, वो बहुत संवेदनशील है, इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इसके साथ ही अगर यह पाया जाता है कि हरियाणा सरकार यमुना में जहर ‘अमोनिया’ मिला रही है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि मामले की जांच करें और उचित कार्रवाई करें.

चुनाव आयोग से आतिशी ने की शिकायत

उधर, यमुना पानी विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग पहुंची. हरियाणा सरकार के खिलाफ शिकायत देने के बाद सीएम आतिशी ने बताया,चुनाव आयोग से हमारी दिल्ली में पानी के मुद्दे पर चर्चा हुई. हमने उनको बताया कि किस तरह से यमुना में जो हरियाणा से पानी आ रहा है, उसमें अमोनिया का लेवल जहरीले लेवल तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 1 पीपीएम या 2 पीपीएम तक अमोनिया को ट्रीट कर सकते हैं लेकिन कुछ दिनों से लगातार अमोनिया का स्तर 4-7 पीपीएम तक पहुंच गया है. 7 पीपीएम अमोनिया यानी जहरीला पानी. हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि अगर इसी तरह से जहरीला पानी आता रहा तो हमारे कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो जाएंगे. आतिशी के बाद अब हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी भी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here