दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार को और मुझे व्यक्तिगत तौर पर शिकायत मिल रही है कि डीटीसी और कलस्टर बस ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं. दिल्ली सरकार महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं यात्रा करें. दिल्ली सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम आतिशी ने कहा कि महिलाएं काम पर जाएंगी, लड़कियां स्कूल और कॉलेज जाएंगी. महिलाओं के कामकाजी होने से अर्थव्यवस्था का विकास होता है. हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से आदेश निकलवाया है और इंस्ट्रक्शन निकलवाया है, अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकेगा तो कार्रवाई होगी.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1873666830897934378

जब हम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं…

उन्होंने कहा कि ऐसे बस ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा. इस मामले को लेकर महिलाएं सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिकायत कर सकती हैं. इन शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया जाएगा. जब हम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं तो इस दौरान ऐसी शिकायतें मिलती हैं. इसलिए हमने ऐलान किया है कि ऐसे ड्राइवर पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

महिलाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

सीएम आतिशी ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली में महिलाएं और बेटियां नौकरी और पढ़ाई के लिए बस से सफर करें, इसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने बस यात्रा मुफ्त की हुई है. अगर कोई भी बस निर्धारित स्टॉप पर नहीं रुकती है तो महिलाएं उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.