लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान आज शाम तक पूरा हो जाएगा. इस बीच इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही है. बैठक में TMC को छोड़कर बाकी सभी दल के नेता शामिल हैं.
वहीं बैठक से पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अगर इस आम चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है कि तो देश के प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी उनकी पहली पसंद है. खरगे ने यह भी बताया है कि उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर जोर दिया था. पर प्रियंका ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
बैठक में कौन-कौन हो रहा है शामिल
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुख शामिल हो रहे हैं. तेजस्वी के साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी बैठक में पहुंचे हैं. मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन की बैठक में पहली बार शामिल हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के सीएम चंपई सोरेन भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
बैठक में 15 दलों के नेताओं को बुलाया गया है
इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति में शामिल अहम दलों के नेताओं को बुलाया गया है. इस बैठक में कुल 15 दलों को न्योता दिया गया है.
- INC- सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
- NCP (pawar)- शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड
- DMK- टी आर बालू
- Shiv Sena (UBT)- अनिल देसाई
- AAP-केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्ढा
- RJD-तेजस्वी यादव
- TMC- कोई नहीं
- CPM- सीताराम येचुरी
- JMM-चम्पई सोरेन, कल्पना सोरेन
- NC-फारुख अब्दुल्ला
- PDP-महबूबा ने आने की हामी भरी थी
- SP-अखिलेश यादव
- CPI- डी राजा
- CPI(ML)- दीपंकर भट्टाचार्य
- VIP (new entry)- मुकेश सहनी
ये नेता नहीं होंगे मौजूद
इंडिया अलायंस की बैठक में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी. सूत्रों ने कहा कि वो अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगी. लोकसभा चुनाव और चक्रवात रेमल का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. ममता के अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी आज बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे.