दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। वहीं, नेता अपने कुनबे को मजबूत करने में भी जुटे हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को अन्य दलों का साथ मिल रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का एलान किया है। शनिवार को आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 'आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के संबंध में लिए गए फैसले पर हमारी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देंगे।'
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हर कोई आप सरकार से खुश है, लेकिन केंद्र सरकार ने आप के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया। भाजपा और कांग्रेस पार्टी कभी भी नहीं चाहती कि क्षेत्रीय पार्टियां राजनीति में उभरें। आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप को समर्थन देने का फैसला किया है।'