केजरीवाल ने सीईसी को पत्र लिखकर आश्वासनों के लिए दिया धन्यवाद

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने पत्र में मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोप के संबंध में उन आश्वासनों का जिक्र किया है जो चुनाव आयोग ने मंगलवार को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को दिया था. केजरीवाल ने अपने पत्र में 5 आश्वासनों के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है- चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने और दिल्ली के हरेक वोटर के मताधिकार की सुरक्षा के प्रति आपकी प्रतिबद्धता से हम सभी आश्वस्त हैं. उन्होंने आगे लिखा कि हमने बैठक के दौरान आपके दिए गए आश्वासनों पर गौर किया है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव तक शहर के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में गलत तरीके से मतदाताओं के नाम नहीं काटे जाएंगे.

EC से आश्वासन मिला, आभार- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है हमें आश्वासन मिला है कि किसी भी व्यक्ति या एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई सूची के आधार पर मतदाताओं के नाम नहीं काटे जा सकते. नाम तभी काटे जा सकते हैं जब फॉर्म 7 दाखिल किया जाए और चुनाव आयोग के अधिकारियों की ओर से उचित प्रक्रिया और जमीनी स्तर पर जांच की जाए.

चुनावी प्रक्रिया कमजोर करने की साजिश

पूर्व मुख्यमंत्री के मुताबिक ऐसे सभी मामलों में जहां बीएलए या कुछ व्यक्तियों ने बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाने के लिए गलत तरीके से आवेदन दायर किए हैं, आयोग को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा ताकि यह उन सभी के लिए एक सबक साबित हो. जो लोग दिल्ली में चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करना चाहते हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

केजरीवाल ने लिखा कि हम चुनाव आयोग के आश्वासनों के आधार पर उनके आगे की कार्रवाइयों और आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. दिल्ली में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपके किसी भी सुझाव और मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हैं, ताकि हम राजधानी में चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा करने में अपनी सही भूमिका निभा सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here