‘आप में भ्रष्टाचार अब आम बात’, भाजपा ने केजरीवाल पर किया हमला

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। इस पर भाजपा ने आप पर निशाना साधा है। राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि आज जो हाईकोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में जो निर्णय लिया है, उससे तथ्यों के कठोर धरातल पर आम आदमी पार्टी (आप) का अहंकार चकनाचूर हो गया है। स्व-घोषित कट्टर ईमानदार का किरदार धारदार तथ्यों के साथ पूरी से तार-तार हो गया है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह सामान्य बात नहीं है। जिस प्रकार से उन्होंने जमानत के लिए नहीं, उन्होंने तो सीधे-सीधे अपनी हिरासत को ही चुनौती दी थी। अहंकार ये था कि मुझे छूट नहीं चाहिए मुझे दूसरे को गलत साबित करना है। इसलिए मैंने कहा कि अहंकार चूर-चूर हो गया है।

 सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो साक्ष्य दिए गए वह नीति बनाने में मुख्य कर्ता-धर्ता थे। उससे प्राप्त चीज को आपराधिक गतिविधियों में उसका उपयोग किया गया। प्रथम दृष्टया वो नीति को बनाने में मुख्य सूत्रधार थे और फिर उसके बदले में धन प्राप्त करने में अपनी दूसरी भूमिका यानी आप संयोजक के रूप में कर्ता-धर्ता थे।

साथ ही सुधांशु त्रिवेदी बोले कि कोर्ट ने अपने अवलोकन में कहा है कि किसी को जमानत दी गई या नहीं इस पर टिप्पणी करना सीधे-सीधे न्यायपालिका के ऊपर टिप्पणी करने के समान है। हाईकोर्ट ने कहा है कि राजनीतिक आधार से कोर्ट के निर्णयों की समीक्षा और कटाक्ष नहीं कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here