दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया। भाजपा के 'मंदिर प्रकोष्ठ' के कई सदस्य आम आदमी पार्टी की 'सनातन सेवा समिति' में शामिल हो गए हैं।'

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1876945839207121051

इस कार्यक्रम के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आप ने अपने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि विद्वानजनों ने आप नेताओं को आशीर्वाद दिया है। आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संत समाज और विद्वानजनों ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप के समस्त कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1876942956206170260

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी योगेश्वराचार्य जी महाराज, जगदगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज समेत सभी संत महात्मा एवं आचार्य गणों का आशीर्वाद प्राप्त कर आज हम धन्य हो गए। उनकी उपस्थिति और आशीर्वचन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहेंगे।