दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार दिया है. उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा थे, जिन्हें इस बार जनता ने मौका दिया और वो विजय रथ पर सवार हो गए. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार पर मशहूर एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन आया है.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “वैसे तो किसी को भी पीड़ा पहुंचाना ठीक नहीं. लेकिन जिनके साथ गहरा अन्याय हुआ हो, उन पर हंसना, उनकी पीड़ा का मज़ाक उड़ाना, उनकी आत्मा को दुख पहुंचाना, ये इंसानियत की सभी हदों को पार करना होता है. और फिर उस दुखी आत्मा से न चाहते हुए भी एक आह निकलती है. और वही आह आगे जाकर एक श्राप का रूप धारण करती है.”
अनुपर खेर ने केजरीवाल की पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जो कि दिल्ली विधानसभा के अंदर की है. अनुपम खेर ने लिखा, “इस तस्वीर के लोगों के साथ शायद ऐसा ही हुआ है. ये विधि का विधान है. जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में इन लोगों के ठहाके लगे थे, उस दिन लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून के और बेबसी के आंसू बहाए थे.”
अरविंद केजरीवाल को कितने वोट पड़े
अरविंद केजरीवाल को 25 हजार 999 वोट पड़े हैं. उन्हें 4 हजार 89 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 30 हजार 88 वोट मिले और उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट को अपने नाम कर लिया है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे. उन्हें 4 हजार 568 वोट हासिल हुए.