दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी में परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. छात्रों का आरोप है कि वो सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनकी बात सुनने के बजाय फैकल्टी के डीन ने पुलिस को कैंपस के अंदर बुला लिया.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि वे लंबे समय से परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है. छात्रों ने डीन से मिलने और अपनी मांगों पर चर्चा करने की अनुमति मांगी थी.

एक छात्र ने कहा, 'हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपने प्रतिनिधि के माध्यम से डीन से मिलने का अनुरोध किया था, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया. इसके बजाय पुलिस को बुलाकर छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया है.'

बिना चेतावनी लाठीचार्ज: प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए.

हालांकि इस पर लॉ फैकल्टी के डीन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, पुलिस ने दावा किया कि छात्रों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, क्योंकि प्रदर्शन से शैक्षणिक कार्यों में बाधा आ रही थी.

छात्र संगठनों ने की लाठीचार्ज की निंदा

घटना के बाद कई छात्र संगठनों ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है और इसे छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.