दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर वाम दलों ने संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें सीपीआई(एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक व सीजीपीआई दल शामिल हैं। मीडिया से बात करते हुए वाम दलों ने बताया कि दिल्ली चुनाव में सीपीआई (एम) करावल नगर व बदरपुर, सीपीआई विकास पुरी व पालम और सीपीआई (एमएल) नरेला व कोंडली पर उम्मीदवार उतारेंगी। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में फॉरवर्ड ब्लॉक व सीपीआई कुछ और सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा करेगी। राशन प्रणाली, महंगाई, बेरोजगारी, न्यूनतम मजदूरी, कानून व्यवस्था की गिरावट और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध समेत बुनियादी मसले इस चुनाव के उनके लिए अहम मसले होंगे।
आप के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा
आम आदमी पार्टी के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस का दामन थामा। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इन सभी का स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाया। इसमें आप सदस्य राजकुमार पासवान, तुगलकाबाद विधानसभा के रविंद्र सिंह रावत, रोहतास नगर विधानसभा के सुरेंद्र पांचाल विश्वकर्मा, पब्लिक ग्रीवेंस कोऑर्डिनेटर एनआर गुप्ता, निगम प्रत्याशी आसमा रहमान, हाजी रहास, मोहम्मद मोसिन, बीएसपी निगम प्रत्याशी अख्तर सिद्दकी समेत दूसरे लोग मौजूद थे। देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस देश की एकता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने ली बैठक
दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने बृहस्पतिवार डीयूएसआईबी, एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक कर बल्लीमारान विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें अलग-अलग योजनाओं के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी ली। बाद में डीयूएसआईबी अधिकारियों को क्षेत्र के सभी कटरों का फिजिकल निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इलाके के अलग-अलग कटरों में 6.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।