लालकृष्ण आडवाणी की हालत में सुधार, जल्द हो सकते हैं नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट

देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के चलते 12 दिसंबर को दिल्ली में अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थी. इस बीच खबर है कि आडवाणी की हालत में सुधार है और जल्द ही उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इंद्रप्रस्थ अपोलो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बीजेपी नेता की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार देखा गया है.

अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि आडवाणी की हालत में सुधार को देखते हुए अगले 1-2 दिनों के अंदर उन्हें आईसीयू से बाहर सामान्य वार्ड में शिफ्ट किए जाने की संभावना हैं. उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल वो अस्पताल के आईसीयू में न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.

लंबे समय से हैं अस्वस्थ

बढ़ती उम्र के चलते पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. बीते चार से पांच महीनों के अंदर वो करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इससे पहले जून में उन्हें एम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

इसी साल भारत रत्न से नवाजे गए

आडवाणी पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसी साल भारत सरकार ने 31 मार्च को उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा था. तबीयत नासाज होने के चलते वो राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे. जिसके बाद उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था.

बीजेपी के कद्दावर नेता

बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को कराची (जो वर्तमान पाकिस्तान में है) में हुआ था. उन्होंने8 नवंबर को अपना 97वां जन्मदिन मनाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवाज जाकर जन्मदिन की बधाई दी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थी. इस दौरान पीएम ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here