नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, देखकर आएगा दुबई जैसा फील

रेलवे के आधुनिक स्टेशन का स्वरूप बहुत जल्द ही आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगा. नई दिल्ली को देश के चंद बड़े और सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित करने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे के स्टेशनों के पुनर्विकास (रीडेवलपमेंट) करने वाली कंपनी आरएलडीए ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के एक महत्वपूर्ण हिस्से पहाड़गंज स्टेशन की ओर मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) के लिए अनुबंध दिया है.

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का सबसे बेहतरीन उदारहण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगा. सबसे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग के एरिया को बड़े पैमाने पर डेवलप किया जा रहा है. इसके लिए बहुमंजिला पार्किंग व्यवस्था डेवलप की जा रही है, जिसमें रेलवे स्टेशन को भूतल पर सिटी बस सेवा के साथ जोड़ा जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि बस के जरिए स्टेशन तक आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इमारत की 5 मंजिलों पर कार और ऑटो पार्किंग उपलब्ध कराई गई है. इसकी 9 मंजिलों का उपयोग रेलवे कार्यालयों के लिए किया जाएगा. इस एमएमटीएच का निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा.

बिना ट्रेन रोके काम करना बड़ी चुनौती

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस योजना की सबसे बड़ी चुनौती इस बात को लेकर है कि एयर कॉनकोर्स और एलिवेटेड रोड नेटवर्क सहित मुख्य स्टेशन भवन निर्माण के लिए ट्रेनों के आवागमन को कैसे निर्बाध रखा जाए. इसके लिए पूरी योजना की समीक्षा की गई है, ताकि यात्रा करने वाले लोगों को कम से कम असुविधा हो. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है. यही वजह है कि यात्री सुविधाओँ को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना पर काम किया जा रहा है.

Delhi News

कवर स्टेशन पर भी मिलेगी पूरी रोशनी

नई दिल्ली रेवले स्टेशन को पूरी तरह से कवर किया जाएगा. ऐसे में ट्रैक के ऊपर का कॉनकोर्स एक मंजिला होगा. इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कि छत से दिन में रोशनी पर्याप्त मिल सकेगी. इसके साथ ही स्टेशन को कुछ ऐसे बनाया जा रहा है, जिससे कि रेलवे स्टेशन की वजह से शहर दो भागों में बंटे नहीं, बल्कि एक तरफ से दूसरे तरफ लोग आ-जा सकें.

ताकि स्टेशन पर आसानी से पहुंचा जा सके

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो ओर से आने-जाने का मुख्य रास्ता है. उसमें से एक अजमेरी गेट तो दूसरा पहाड़गंज है. इन दोनों रास्तों पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. इससे निपटने के लिए स्टेशन के चारों ओर एलिवेटेड रोड नेटवर्क को डेवलप किया जा रहा है. इससे रेलवे स्टेशन के पास के मार्केट कनॉट प्लेस में भीड़-भाड़ कम होगी.

शुरू हो चुका है काम

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट इंन्ट्री रोड पर बकायादा नई दिल्ली रीडेवलपमेंट के काम को देखते हुए रेलवे की कुछ प्रॉपर्टी को डिमोलिश किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, स्टेशन और उसके आस-पास के इलाके में बड़े पैमाने पर कन्स्ट्रकशन का काम होगा. इसके लिए कुछ इमारतों को डिमोलिश किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here