दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए केजरीवाल समेत कई नेताओं को आतंकी टारगेट कर सकते हैं. खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, इलेक्शन के वक्त कई नेता टारगेट पर हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि जनसभा में नेताओं की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं और अलर्ट के मुताबिक सुरक्षा को समय-समय पर रिव्यु किया जाता है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी. 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा की 70 सीटें हैं. मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आप जहां फिर से सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में है तो वहीं बीजेपी 1998 के बाद से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. वो जीत का सूखा खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रही है.