नई दिल्ली। वर्षा के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक परेशान दक्षिण व पश्चिम दिशा के यात्रियों को हो रही है। दक्षिण व पश्चिम की तरफ से आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से दिल्ली पहुंच रही हैं।

इस कारण इनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें आठ घंटे देरी से रवाना हो रही हैं। बिहार से आने वाली कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मिलेनियम एक्सप्रेस (12646) 6.40 घंटे की देरी से सुबह 5.10 बजे की जगह पूर्वाह्न 11.50 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी।

ये ट्रेनें चल रही देरी से

हजरत निजामुद्दीन-मदुरै तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12652) 8.10 घंटे के विलंब से सुबह 5.20 की जगह दोपहर डेढ़ बजे चलेगी। हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12191) आधे घंटे के विलंब से दोपहर 2.35 बजे चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284)-साढ़े चार घंटे के विलंब से सुबह सात की जगह पूर्वाह्न11.30 बजे और आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220) चार घंटे के विलंब से सुबह आठ बजे की जगह दोपहर12 बजे चलेगी।

ट्रेन का नामदेरी का समय
चेन्नई-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस (16031)18.35 घंटे
तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस (12625)सवा आठ घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस (05283)सवा छह घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219)छह घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563)छह घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02569)पौने पांच घंटे
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12823)सवा चार घंटे
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (12815)पौने पांच घंटे
विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस (20805)तीन घंटे