शाहदरा में मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

दिल्ली के शाहदरा के भोलानाथ नगर इलाके में एक मकान में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान के अंदर मौजूद पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया. इससे पहले कि राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचता, अंदर मौजूद लोगों की हालात खराब हो चुकी थी, वो झुलस चुके थे. आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, इस आग में दो जिंदगियां खत्म हो गईं. आग लगने की घटना मकान संख्या 197, गली संख्या 11, भोलानाथ नगर में हुई.

एफएसएल टीम मौके पर पहुंची

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और 16 वर्षीय प्रणव गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कमरे के अंदर घायल पड़े लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया था, जहां 72 वर्षीय कैलाश गुप्ता, 70 वर्षीय भगवती गुप्ता, 45 वर्षीय मनीष गुप्ता और 19 वर्षीय पार्थ गुप्ता का इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है.

कब लगी आग?

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 5.50 बजे शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाने में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड तुरन्त मौके पर पहुंची और पाया कि एक इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई है. घर में परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है. पीड़ित परिवार के रिश्तेदार घर पहुंचे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here