आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में केजरीवाल ने शैली को लिखा है कि इस साल एमसीडी मेयर का चुनाव एससी समुदाय से होना था। जेल से बाहर आने के बाद मुझे पता चला कि उन्होंने साजिश रची और मेयर का चुनाव नहीं कराया।
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि उन्होंने जानबूझकर एससी समुदाय के अधिकारों को छीना। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द मेयर का चुनाव कराएं और एससी समुदाय को उसका अधिकार मिले।