एमसीडी के सदन में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। एमसीडी सदन की बैठक समय पर शुरू नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू किया। भाजपा पार्षद अपनी सीटों से उठकर मेयर के आसन के सामने के साथ-साथ उनके आसन पर भी चढ़ गए। इसके अलावा वह अपनी सीटों पर खड़े होकर भी नारेबाजी की। उन्होंने अपने हाथों में आम आदमी पार्टी विरोधी नारे लिखी तख्ती ले रखी थी।

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा को घेरने के लिए बाबा साहब अंबेडकर का फोटो लेकर नारेबाजी शुरू की। उन्होंने नारे लगाए कि बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे। एमसीडी सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू किया, वह मेयर से देर पर आने के लिए माफी की मांग को लेकर आसान पर चढ़ गए और मेयर का घेराव किया, इस कारण मेयर ने बैठक 10 मिनट तक स्थगित कर दी।

हालांकि, इससे पहले उन्होंने अनेक बार भाजपा पार्षदो से आग्रह किया कि वह शांत होकर अपनी सीटों पर बैठ जाएं, उसके बाद मैं बात करेंगे। उधर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी। सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर भी भाजपा पार्षदों और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा जारी रखा इसके चलते मेयर ने एजेंडा पास करा कर बैठक स्थापित कर दी।

केजरीवाल ने नीतीश-नायडू को लिखा पत्र
उधर, पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने लिखा, 'गृहमंत्री का बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि भाजपा की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है। देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये बयान देने के बाद अमित शाह जी ने माफी मांगने की बजाय अपने बयान को उचित ठहराया।'

सांसदों में धक्कामुक्की
वहीं, आज संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट देखी गई। इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।