मनी लॉन्ड्रिंग: केजरीवाल के बाद अब सत्येंद्र जैन को मिलेगी बेल?

 दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain Bail) ने राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन की जमानत की मांग वाली याचिका पर ईडी से 25 सितंबर को होने वाली सुनवाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

संजय सिंह और सिसोदिया को भी मिल चुकी जमानत

दिल्ली शराब घोटाले मामले  (delhi excise scam) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अलावा राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), तेलंगाना की बीआरसी नेत्री के कविता (K Kavita) को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

ईडी ने 2022 में की थी गिरफ्तारी

बताया कि जैन को मई 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया गया था और कई महीनों तक मेडिकल जमानत पर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने जून माह में दिल्ली हाई कोर्ट को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बिना किसी देरी के फैसला करने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here