नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्‍ली चुनाव के वक्‍त अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमला हो सकता है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए खालिस्तानी आतंकी दिल्‍ली में नेताओं पर हमला कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसी के इनपुट के अनुसार दिल्‍ली चुनाव के वक्त कई नेता टारगेट पर हो सकते है. जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि रैली या पब्लिक मीटिंग में नेताओ के सुरक्षा के खास इंतेज़ाम किये गए है और अलर्ट के मुताबिक, सुरक्षा रिव्यू समय-समय हो रहा है. 

बता दें कि  दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कई सारी रैलियां नेताओं द्वारा की जा रही है. वही मंगलवार यानी कल 56 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. अब तक 85 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं, जिनमें से 20 नामांकन 13 जनवरी को तथा नौ नामांकन पत्र 10 जनवरी को दाखिल किए गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आने हैं.