दिल्ली की नजफगढ़ की विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा से गुजारिश किया कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाए. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय में इसे नजफगढ़ किया गया था जबकि, दिल्ली देहात का यह इलाका नाहरगढ़ के नाम से जाना जाता था.
दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उन्होंने कहा कि कई याचिकाओं और कोशिश के जरिए इस मुद्दे को उठाया गया. इसमें हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्ष जी मुझे आपसे बड़ी उम्मीद हैं कि इसका नाम बदला जाएगा. वहीं आरके पुरम से विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग की है.
पहले भी उठ चुकी नाम बदलने की आवाज
दिल्ली में नाम बदलने की मांग पहली बार नहीं हुई है. ऐसी मांग पहले भी सामने आ चुकी हैं.पहले मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग विधायक मोहन सिंह बिष्ट की थी, तो वहीं विधायक नीलम पहलवान ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नजफगढ़ का नाम बदलने की आवाज उठाई है.
विधानसभा क्षेत्र में लगाये जाएं सीसीटीवी
आज दिल्ली विधासभा में सीसीटीवी का मुद्दा भी पटल पर रखा गया. विश्वास नगर से एमएलए ओ पी शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए. सुरक्षा की दृष्टि से काफी जरूरी है. पिछली सरकार में ही इसे लगा दिया जाना चाहिए था, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हो सका है. सभी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 2000 सीसीटीवी लगाए जाने थे, लेकिन इनमें से अभी तक कई विधानसभाक्षेत्रों में सीसीटीवी नहीं लगाया गया है.