नई दिल्ली: फिर खराब श्रेणी में पहुंची हवा, एक्यूआई 225 दर्ज

राजधानी में तापमान में गिरावट आने के साथ ही मौसमी दशाओं के बदलने से हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार से हवा बेहद खराब श्रेणी में रहेगी। कमोबेश यही स्थिति अगले छह दिनों तक रह सकती है। रविवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 दर्ज किया। जबकि शनिवार को हवा मध्यम श्रेणी में पहुंच गई थी।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार, विवेक विहार और सिरी फोर्ट में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि नरेला, आया नगर समेत 18 इलाकों में खराब श्रेणी में हवा रही। वहीं, डीटीयू, बवाना, आईजीआई एयरपोर्ट सहित 12 इलाकों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई सबसे कम रहा। यहां एक्यूआई 108 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। साथ ही, ग्रेटर नोएडा में 141, गुरुग्राम में 126, गाजियाबाद में 124 और नोएडा में 162 एक्यूआई रहा। रविवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलीं। शाम को हवा की गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटे हो गई। ऐसे में प्रदूषक संघन हो गए। 

अगले छह दिन तक बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक वेंटिलेशन इंडेक्स 4400 वर्ग मीटर रही। वहीं, अगले 24 घंटे में यह 4200 वर्ग मीटर दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा मिक्सिंग डेप्थ 1000 मीटर रही। आईआईटीएम के मुताबिक, सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चलेगी। इसकी गति 12 किमी प्रति घंटा रह सकती है। मंगलवार को भी हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी। बुधवार को दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशाओं से हवा आने की संभावना है, जिसकी गति 06 किमी प्रति घंटा होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here