नए साल 2025 का स्वागत राजधानी के लोगों ने पूरे उत्साह और धार्मिक भावना के साथ किया। उज्ज्वल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए सभी धर्मों के अनुयायियों ने अपने धार्मिक स्थल मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों में जाकर प्रार्थना की। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से देर रात तक देखी गई। इंडिया गेट, लाल किला, पुराना किला, जंतर मंतर और चिड़ियाघर पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। मेट्रो भी पूरी तरह से भरी रही।

नए साल के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में लोगों का आना शुरू हो गया था। झंडेवाला मंदिर में माता के दर्शन के लिए हजारों भक्त उमड़े। कालकाजी और छतरपुर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कनॉट प्लेस और यमुना बाजार के हनुमान मंदिरों में भक्तों ने भगवान के समक्ष हाजिरी लगाई। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर और आसफ अली रोड के श्रीराम हनुमान वाटिका मंदिर में दिनभर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।

सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा बंगला साहिब, शिशगंज और नानक प्याऊ में मत्था टेकने पहुंचे। इन गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं ईसाई समुदाय के लोगों ने नए साल के पहले दिन गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च में विशेष प्रार्थना की। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर अपने और अपने परिवार के लिए सुख-शांति की प्रार्थना की।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए साल की शुरुआत मस्जिदों में नमाज अता कर की। जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद में सुबह और दोपहर की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां लोगों ने अपने परिवार और समाज की खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ की।

पुलिस को अनुमान था कि इस बार भी लोग इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, चिड़ियाघर, पुराना किला व लोधी गार्डन समेत अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में आएंगे। ऐसे में सुबह से ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। इंडिया गेट व कनॉट प्लेस में दोपहर 2 बजे तक 50 से 60 हजार लोग पहुंच गए थी। पुलिस लोगों को संभालने में लगी हुई थी।

मेट्रोरहीफुल

नए साल का जश्न मनाने घर से निकले लोगों की भीड़ का असर दिल्ली मेट्रो पर भी देखा गया। नई दिल्ली इलाके ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार दोपहर बाद से ही लंगी लाइन लगने लगी। शाम होने से पहले कई बार सुरक्षाकर्मियों को प्लेटफार्म पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों को बाहर ही रोकना पड़ा। सबसे ज्यादा प्रभावित मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक, पटेल चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवायल, उद्योग भवन, आईटीओ, जनपथ सरीके मेट्रो स्टेशन रहे। यहां इंडिया गेट और कनाट प्लेस पर उमड़ी भीड़ देर रात मेट्रो स्टेशनों में घुसने के लिए लाइन में लगी रही। इस दौरान यहां से गुजरने वाली सभी मेट्रो पूरी तरह से फुल रही।

इंडिया गेट पर पहुंचे एक लाख लोग

नववर्ष का जश्न दिल्लीवालों ने जमकर मनाया। इंडिया, कनॉट प्लेस, चिड़ियाघर, बिरला मंदिर, हनुमान मंदिर, इस्कॉन, बंगला साहिब गुरुद्वारे सहित सभी धार्मिक स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ नजर रही। इससे नई दिल्ली का इलाका पूरी तरह ठप हो गया। सभी सड़कें पूरी जाम होने से वाहन चालक परेशान रहे। आलम यह था कि इंडिया गेट पर एक लाख से ज्यादा लोग पहुंच गए। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग जगहों पर जमे रहे। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने नए साल की शुरुआत धार्मिक स्थलों पर पूजा से की। 

दोपहर बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की सड़कें जाम हो गईं। इसकी शुरुआत लुटियन की दिल्ली से हुई। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को कई जगह डायवर्जन करना पड़ा। भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट को रात को 7:45 बजे पूरी तरह खाली करा लिया। पिछले वर्षों के पहले दिन के अनुभव को देखते हुए पुलिस को अनुमान था कि इस बार भी लोग इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, चिड़ियाघर, पुराना किला व लोधी गार्डन समेत अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में आएंगे। ऐसे में सुबह से ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। इंडिया गेट व कनॉट प्लेस में दोपहर 2 बजे तक 50 से 60 हजार लोग पहुंच गए थी। पुलिस लोगों को संभालने में लगी हुई थी।