नई दिल्ली। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है। बाल्यान ने जमानत देने से इनकार करने के ट्रायल कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है। इस मामले में आगे की सुनवाई 23 जनवरी को होगी।