राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला सम्मान की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मुझे पीटने वाले और अभद्रता करने वाले अपने गुंडे बिभव कुमार से प्रसन्न होकर उसे ढेर सारे इनाम दिए हैं। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बिभव कुमार का नाम सामने आया था। मालीवाल ने बिभव कुमार पर कई आरोप लगाए थे। अब पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा प्रदान कर रही है, जिसे लेकर स्वाति मालीवाल ने आप पर निशाना साधा है।
महिला सम्मान की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मुझे पीटने वाले और अभद्रता करने वाले अपने गुंडे Bibhav Kumar से प्रसन्न होके उसे ढेर सारे इनाम दिए हैं -
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, अब एक गुंडे की रक्षा में बॉर्डर स्टेट पंजाब के 70-80 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। बुलेटप्रूफ गाड़ियाँ, जैमर, एस्कॉर्ट वाहन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड का काफिला चलेगा। जिस पंजाब में हर दिन खुली गोलियां चल रही हैं, ड्रग्स का धंधा बढ़ रहा है, सरेआम बड़े कलाकार की हत्या हुई, वहां की पुलिस अब गुंडे की रक्षा करेगी। अब डीजीपी, मुख्य सचिव, सरकार के सारे अधिकारी और मंत्री गुंडे बिभव कुमार को रिपोर्ट करते हैं। तनख्वाह और रुतबा किसी आईएएस से ज्यादा है।'
केजरीवाल के पिता की उम्र के वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता को जबरन घर से निकलवाकर अब अपने पालतू गुंडे बिभव को फिरोजशाह रोड स्थित कोठी दी गई है। देश के सबसे महंगे वकील कोर्ट में इस गुंडे के लिए खड़े करे हैं। कहां से आया उनकी फीस का पैसा? ये है केजरीवाल का महिला सम्मान… साधु के भेष में रावण का काम?'
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा मुहैया करा रही है। यह वही गुंडा है, जिसने मुझे अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में बेरहमी से पीटा था। इन छह महीनों में अब मैं पूरी तरह से विश्वास करने लगी हूं कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह बिभव कुमार को इस तरह क्यों बचाते? बताया उसने मुझे पीटा।"