नववर्ष के स्वागत के जश्न में मंगलवार को राजधानी डूबी रही। पिकनिक स्पॉट, मॉल, प्रमुख बाजारों और धार्मिक स्थलों पर लोगों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने नाचते-गाते बड़े ही उत्साह के साथ नववर्ष का स्वागत किया।

वहीं, इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। देर रात तक सड़कों पर दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी बनी रही। वाहनों चालकों की लगातार जांच की गई। कनाट प्लेस में लोगों की सबसे ज्याद भीड़ रही।

पुलिस की ओर से कनाट प्लेस में सिर्फ पास वाले वाहनों की ही अनुमति थी। इसके बावजूद वाहनाें की संख्या काफी अधिक रही। अधिकारियों ने बताया कि कनॉट प्लेस में भीड़ प्रबंधन के लिए रास्तों को रात आठ बजे से देर रात तक के लिए बंद कर दिया गया था। कनॉट प्लेस में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया गया था, जिनके पास होटल, रेस्तरां, बार आदि की बुकिंग थी। प्रमुख मार्गाों पर बैरिकेड लगाए गए। आठ बजे के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद लोग पैदल ही कनॉट प्लेस पहुंच गए। युवा अपने दोस्तों के साथ इंडिया गेट, ग्रेटर कैलाश समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर मौज मस्ती करते हुए दिखे।

People danced to the tunes of DJ to welcome New Year 2025 in Delhi-NCR

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाई
जो लोग अपनों से दूर थे, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। लोगों ने एक दूसरे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

घर पर रहकर पार्टी की
काफी संख्या में लोगों ने इंडिया गेट और कनॉट प्लेस की तरफ रुख किया। कई लोगों ने दोस्तों के साथ घर पर ही पार्टी की। दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी राम नरेश ने बताया कि वह पहले दोस्तों के साथ कनॉट प्लेस जाते थे, लेकिन सर्दी बढ़ने पर इस साल घर में ही दोस्तों के साथ पार्टी करने का फैसला किया। इसी तरह लक्ष्मी नगर निवासी मयंक ने बताया कि शाम को दोस्तों के साथ घूमने गए, लेकिन रात होते ही घर पर परिवार के साथ ही नए साल का स्वागत किया।

People danced to the tunes of DJ to welcome New Year 2025 in Delhi-NCR

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में नए साल के जश्न में झूमी रात
नववर्ष के स्वागत के लिए सेक्टर और सोसाइटियों के साथ शहर के मॉल, पब, रेस्तरां और बाजार देर रात तक गुलजार रहे। लोगों ने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी की। शहर के बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद से ही वाहनों के पहिये थम गए थे। सेक्टर-18, जीआईपी व गार्डन गैलेरिया मॉल के समीप बेरिकेडिंग की गई थी। डीएलएफ मॉल की पार्किंग दोपहर में ही फुल हो गई। इस वजह से सुरक्षा कर्मियों ने वाहनों को लौटाना शुरू कर दिया। दलित प्रेरणा की ओर से सेक्टर-18 की तरफ आने वाले मार्ग पर जाम लग गया। सेक्टर-18 के चारों तरफ बेरिकेड लगाकर एंटी और एग्जिट बंद कर दिया गया। वहीं शाम ढलते ही नए साल सेलिब्रेशन का कार्यक्रम शुरू हो गया। ्सेक्टर व सोसाइटियों में नए साल सेलिब्रेशन भी देर रात तक चलता रहा।

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में ही 2 से 2.5 लाख युवा ग्रुपों में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। इसके अलावा एक्सप्रेस वे से सटे एडवांट, गुलशन और ग्रेनो वेस्ट के गौड़ सिटी के आसपास के मॉल में भी नए साल का जश्न जोश व उमंग के साथ मनाया गया। आबकारी व मनोरंजन विभाग से करीब 200 से अधिक स्थानों पर पार्टी आयोजित करने के लिए अनापत्ति जारी की गई थी। सोसाइटियों को नए साल में शराब पार्टी करने के लिए प्रशासन की ओर से लाइसेंस लेने के लिए कहा गया था। लाइसेंस नहीं होने के कारण सोसाइटी में बिल्डर प्रबंधन और एओए की ओर से शराब का सेवन नहीं करने का संदेश जारी किया गया था।

People danced to the tunes of DJ to welcome New Year 2025 in Delhi-NCR

गुरुग्राम में क्लबों, रेस्टोरेंट में देर रात तक दिखी युवाओं की भारी भीड़
सेक्टर-29 की मार्केट, सेक्टर-65 की मार्केट, सेक्टर-56 की मार्केट, बादशाहपुर व सोहना रोड पर नए साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ अधिक रही। शाम छह बजे के बाद ही लोगों का आना शुरू हो गया था। प्रशासन की ओर से तय पार्किंग की ओर से लोगों को डायवर्ट किया जा रहा था। जिन लोगों की पहले से बुकिंग थी उनके रूट के हिसाब से ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट कर रही थी। इसके चलते इफको चौक व सिकंदरपुर के पास लोगों को डायवर्ट किया जा रहा था। क्लब की पार्किंग फुल हो जाने के कारण सेक्टर-29 से लेकर गलेरिश मार्केट की ओर वाहनों के जाम को देखा जा सकता था। पुलिस के जवान अपने प्वाइंट पर ही बने हुए थे। सोहना रोड पर सुभाष चौक से लेकर वाटिका चौक के बीच व सोहना अंडर पास से मालिबू टाउन की ओर निकलने वाले वाहन पैक थे। वहां पर वाहन रेंग-रेंग कर निकल रहे थे।

People danced to the tunes of DJ to welcome New Year 2025 in Delhi-NCR

गाजियाबाद की सोसायटियों में बजता रहा गाना, जमकर झूमे लोग
गाजियाबाद की सोसायटियों में महिलाओं और बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार और पब में भी युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने डीजे फ्लोर पर अपनों के साथ जमकर डांस किया। 12 बजते ही हर किसी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। ओप्यूलेंट मॉल, गौड़ मॉल, शिप्रा मॉल, पैसेफिक मॉल, ईडीएम मॉल, महागुन मॉल, हैबिटेट सेंटर को नव वर्ष के अवसर पर सजाया गया। मॉल की ओर से रंगारंग कार्यक्रम हुए। इसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सोसायटी के बच्चों और महिलाओं ने ग्रुप परफॉरमेंस दी। लोगों ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉल पर मस्ती की।