नई दिल्ली। मेट्रो में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ चोरी, पॉकेटमारी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो में एक पॉकेटमार की पिटाई करते यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यात्री उसे जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं।

घटना यलो लाइन की मेट्रो का है। वीडियो में स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर भी लगे है। ऐसे में यह घटना यलो लाइन के चांदनी चौक से केंद्रीय सचिवालय के बीच के किसी मेट्रो स्टेशन का हो सकता है। कथित चोर यात्रियों से बचकर मेट्रो ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन यात्री उसका बाल पकड़कर ट्रेन के अंदर खिंचते हैं और फिर पिटाई करते हैं। पहले भी इस तरह के वीडियो प्रसारित हुए थे। मेट्रो में पॉकेटमारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मेट्रो पुलिस ने सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनात रहने की बात कही थी। फिर भी घटनाएं रुक नहीं रही।

मेट्रो में गेट के पास स्टूल लगाकर बैठ गया यात्री

ब्लू लाइन की मेट्रो ट्रेन के अंदर गेट के पास स्टूल पर बैठे एक यात्री का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह यात्री यमुना बैंक स्टेशन पर मेट्रो में यह यात्री इस तरह सीट लगाकर बैठे दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि मेट्रो में सीट नहीं मिलने पर उनसे प्लास्टिक के डिब्बे को स्टूल बनाया और गेट के पास ही बैठ गया। एक यात्री ने एक्स पर पोस्ट पर कहा कि यह यात्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से ही इस तरह की सीट लगाकर बैठा है। यात्रियों को मेट्रो में चढ़ने और उतरने में परेशानी हो रही है लेकिन यह टस का मस नहीं हो रहा है।

लड़की के डांस का वीडियो वायरल

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की डांस करती हुई नजर आ रही थी। दिलचस्प बात ये है कि इस डांस वीडियो पर डांसर लड़की से ज्यादा उसके नजदीक खड़ी एक महिला को लोग ज्यादा तवज्जो दे रहे थे। वीडियो में लड़की के नजदीक खड़ी आंटी कुछ डरी और सहमी नजर आईं। मेट्रो में इस तरह का वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं, जो काफी सुर्खियां बटोरती है।