नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए गए और देशभर से श्रद्धांजलि संदेश आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।https://x.com/ANI/status/1973572998096626029
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांधीजी की जीवन यात्रा और उनके विचार पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और जिज्ञासा का विषय हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई इस बात का प्रमाण है कि केवल सत्य, अहिंसा और स्वदेशी की राह पर चलकर भी आजादी हासिल की जा सकती है। योगी ने स्वतंत्रता आंदोलन में स्वदेशी के योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गांधी जयंती के मौके पर शासन सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गांधी जयंती के मौके पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने बापू के सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के संदेश को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।