दिल्ली में छठ पूजा पर सियासत शुरू हो गयी है. छठ पूजा के बहाने राजनीतिक पार्टियां पूर्वांचल के लोगों को लुभाने में जुट गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर छठ घाट पर रोक लगाने का आरोप लगाया
आतिशी ने शनिवार को सोशल साइट्स एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपा पूर्वांचलियों से नफरत करती है. इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि ये ग्रेटर कैलाश में DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आस्था के महापर्व छठ को लेकर ऐसी ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं होगी, भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.