मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के खिलाफ जेएनयू में प्रदर्शन

नई दिल्ली। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। आइसा के कार्यकर्ता साबरमती ढाबे के बाहर जमा हुए और ज़ुबैर की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था- ”मुसलमानों पर हमला बंद करो”, ”ज़ुबैर को रिहा करो”।

आइसा नेता धनंजय ने कहा, ”हम ज़ुबैर के समर्थन में एकत्र हुए हैं, जिन्हें सरकार ने सच बोलने के कारण गिरफ्तार किया था। देश में हर दिन लोगों के अधिकारों के लिए बोलने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।”सरकार अपने खिलाफ बोलने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर रही है। फिर यह उनके खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत मामले दर्ज करती है और जनता को बताती है कि जो व्यक्ति आपके अधिकारों के लिए बोल रहा है वह अपराधी है।”

उल्लेखनीय है कि आपत्तिजनक ट्वीट के माध्यम से कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने के 2018 के मामले में जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत ने मामले में जुबैर से पूछताछ के लिए मंगलवार को उनकी हिरासत की अवधि चार और दिन के लिए बढ़ा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here