नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय पर ईडी के छापे के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने लोक सभा में जमकर हंगामा किया. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित रही. ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसदों द्वारा की जा रही लगातार नारेबाजी और हंगामे की वजह से लोक सभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी पर चर्चा के लिए लोक सभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था

बुधवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने ईडी और अन्य जांच एजेंसियो के दुरुपयोग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया लेकिन आखिरकार उन्हें सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना ही पड़ा.