आम आदमी पार्टी की  सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार सुबह द्वारका में पहुंची थीं। वहां उन्होंने बताया था कि लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। दोपहर बाद स्वाति वहीं का गंदा पानी लेकर मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने गंदा पानी दिखाते हुए विरोध किया और गंदा पानी मुख्यमंत्री के घर के बाहर फेंक दिया। साथ ही विरोध जताते हुए कहा कि लोगों को ऐसा गंदा पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि सागरपुर और द्वारका के लोगों ने मुझसे संपर्क कर बताया कि वहां कि स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और देखा कि वहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। मैंने उस पानी को एक बोतल में भर लिया और मैं वो पानी मुख्यमंत्री के आवास पर ले आई। क्या दिल्ली की जनता ऐसा पानी पिएगी। 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।

स्वाति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो एक नमूना है अगर अगले पंद्रह दिन के अंदर मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली की पानी की आपूर्ति ठीक नहीं करती, मैं ऐसे पानी से भरा पूरा टैंकर लाऊंगी और यहां बहा दूंगी। मैं उनेके लिए यह पानी यहां छोड़ रही हूं। क्या मुख्यमंत्री इस पानी को पी सकती हैं, इससे नहा सकती हैं?