आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी है. संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में शिक्षा-स्वास्थ्य का स्तर बेहतर हो, बिजली-पानी और माताओं-बहनों की बस यात्रा फी हो. ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं. देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा, जेल हमारे संकल्प को तोड़ नही सकती.