आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मंत्री अतिशी ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि यह एक पूर्व नियोजित स्क्रिप्ट थी। पीएम भी जानते हैं कि चाहे चार राज्यों के आगामी चुनाव हों या 2024 के चुनाव, लोगों ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है। वहीं, अब कल इस कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है। पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस शुरू की है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मंत्री अतिशी ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि यह एक पूर्व नियोजित स्क्रिप्ट थी, कि वे (ईडी अधिकारी) उनके आवास पर जाएंगे और 8 घंटे तक वहां बैठेंगे और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। यह बीजेपी की हताशा को दिखाता है। मंत्री अतिशी ने कहा कि पीएम भी जानते हैं कि चाहे चार राज्यों के आगामी चुनाव हों या 2024 के चुनाव, लोगों ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है। 

अतिशी ने कहा कि पिछले 15 महीने से भाजपा की केंद्र सरकार, उनकी सारी एजेंसी सिर्फ एक काम में लगी हुई हैं कि किसी तरह से इस तथाकथित शराब मामले में आप के खिलाफ सबूत मिल जाए। हमने कल देखा देश के जाने-माने पत्रकारों के घर पर छापेमारी हुई, उनके फोन और लैपटॉप ले लिए गए, कल शाम टीएमसी के सांसद को पुलिस ने कृषि भवन से घसीट-घसीट कर बाहर निकाला गया। 

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'भारतीय संसद में लोगों की सबसे मजबूत आवाज संजय सिंह को जिस प्रकार से बिना किसी सबूत, बिना किसी ठोस कारण गिरफ्तार किया गया गया है, इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं। निराशा है, हार का डर है और बौखलाहट है जिसमें इस प्रकार के ऊलजलूल काम केंद्र सरकार एजेंसियों से करा रही है।'