सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित आवास से पार्टी कार्यालय लाया गया। इसके बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ मौजूद रही। बता दें कि सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में निधन हो गया था।

Sitaram Yechury last journey From former Vice President to Chinese Ambassador everyone paid tribute

येचुरी सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली स्थित सीपीआईएम कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पहुंचे। कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीपीआईएम कार्यालय पहुंचकर सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे जयराम रमेश, राजीव शुक्ला और अजय माकन आदि भी मौजूद रहे।

Sitaram Yechury last journey From former Vice President to Chinese Ambassador everyone paid tribute

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सीताराम येचुरी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Sitaram Yechury last journey From former Vice President to Chinese Ambassador everyone paid tribute

रिसर्च के लिए एम्स को दान किया गया सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर
येचुरी का पार्थिव शरीर आज सीपीआईएम कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद उनके शव को उनकी इच्छा के मुताबिक मेडिकल रिसर्च के लिए एम्स को सौंप दिया गया। सीताराम येचुरी का गुरुवार दोपहर 3:05 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया। सीताराम येचुरी को पहले 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। 

Sitaram Yechury last journey From former Vice President to Chinese Ambassador everyone paid tribute

छात्रसंघ के समय से राजनीति में रहे सक्रिय
सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव और पार्टी के संसदीय समूह के नेता थे। उनका जन्म 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में एक तेलुगु भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्हें 2016 में राज्यसभा में सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

Sitaram Yechury last journey From former Vice President to Chinese Ambassador everyone paid tribute

आपातकाल में जेएनयू में रहते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह लगातार तीन बार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। 1984 में उनको सीपीआईएम की केंद्रीय समिति में शामिल किया गया था। 2015 में उनको पार्टी का महासचिव चुना गया और उसके बाद से इस पद पर बने हुए थे।