दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश की खबर है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। लोगों को उमस से भी राहत मिली गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना है। आधे घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर गया। ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में मौसम ने बदली करवट
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक घंटे से पूर्वी दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। साथ ही हवा भी तेज हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गर्जन के साथ हल्की बारिश हो रही है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। दिल्ली की बात करें तो नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, पटेल नगर, रेड किला, प्रीत विहार, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ में बारिश हो रही है।

बीते बुधवार की शाम को मौसम ने फिर करवट ली। घने काले बादलों ने डेरा डाला तो कुछ देर बाद ही कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा भी चली। हालांकि, एक बार फिर उमस बढ़ गई। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक औसत 000.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि डीयू में शाम 5:30 बजे तक 000.5 मिमी, मुंगेशपुर में 008.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर में भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। 

वहीं पालम में 019.2, पूसा में 008.5, नजफगढ़ में 017.0, पीतमपुरा में 004.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है। यह कहीं तेज से हल्की बारिश होगी। 8 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। पांच दिन तक अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बना रहेगा।

Delhi NCR Weather Live Update Heavy Rain in Delhi NCR Areas Know Weather News in Hindi

एनसीआर में कैसा है मौसम का हाल
वहीं दूसरी तरफ बात करें एनसीआर इलाके की तो यहां पर दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा और दादरी में बारिश हो रही है। इसके अलावा हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, यूपी के बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुवा, हापुड़ में भी बारिश हो रही है। गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त लोग ऑफिस जाने के लिए घरों से निकल रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से सभी को परेशानी हो रही है।

नोएडा में बारिश से बिजली हो रही गुल

बीते बुधवार को दोपहर अचानक हुई बारिश से एक बार फिर कई इलाकों में बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। कई सेक्टरों में करीब दो से ढाई घंटे कटौती का सामना करना पड़ा। कुछ स्थानों पर एबी केबल जलने की भी शिकायतें मिली। वहीं कुछ स्थानों पर तकनीकी खामियों के कारण बत्ती गुल हो गई। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी बिजली कटौती ने लोगों को खूब रुलाया। बिश्नौली, बादलपुर, इटैहड़ा, मिलक लच्छी समेत अन्य गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई। बिश्नौली गांव निवासी अधिवक्ता आशीष सिंह ने विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा समेत और मुख्यमंत्री को टैग करते हुए पूरे दिन बिजली न आने की शिकायत की।