नई दिल्ली। मंगलवार को एक संगठनात्मक बदलाव में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अपना राज्य सचिव नियुक्त किया। स्वराज के अलावा पार्टी के प्रवक्ता रहे हरीश खुराना को भी सचिव बनाया गया है. खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हैं। प्रवक्ताओं में पार्षद शिखा राय को नियुक्त किया गया। राय को पार्टी ने नगर निकाय में मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय शहर की मेयर चुनी गईं। मार्च में पार्टी ने बांसुरी स्वराज को दिल्ली बीजेपी के कानूनी विभाग का सह-संयोजक बनाया था। नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कीं।