दक्षिण जिले के मालवीय नगर स्थित कालू सराय के लोग मंगलवार रात को गोली चलने की आवाज से दहशत में आ गए। गोली अपने चाचा राहुल को बचाने आए युवक विकास को लगी है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित के चाचा राहुल का उसके सोनीपत, हरियाणा निवासी दोस्तों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में ही गोलीबारी की घटना हुई है। मालवीय नगर थाना पुलिस वारदात के एक दिन बाद भी किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि गोली चलने की ये घटना मंगलवार रात करीब ९.३० बजे कालू सराय में हुई है। अपने परिवार के साथ कालू सराय इलाके में रहने वाला घायल विकास(२६) रहता है और निजी कम्पनी में मार्केटिंग का काम करता है।
विकास के चाचा राहुल ने बताया कि उसका सोनीपत में रहने वाले अनीस के साथ पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। तीन सितम्बर को अनीस अपने दोस्त रितिक और एक अन्य के साथ कालू सराय राहुल के पास आया हुआ था। जहां राहुल और अनीस के बीच पैसों को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान ही विकास वहां पहुंच गया। विकास चाचा राहुल और अनीस के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने लगा।
इस बात पर अनीस को गुस्सा आ गया और उसके दोस्तों ने विकास की पिटाई कर दी। आरोपियों ने पिस्तौल निकाली और विकास पर फायरिंग कर दी। विकास घायल हो गया, जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। राहुल ने विकास को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
मालवीय नगर थाना पुलिस ने राहुल के बयान पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपराध और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया है। मौके से एक कारतूस, एक खोल और अन्य सामान जब्त किया गया है। घटना स्थल से आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई।