सीसीटीवी में दिख गया दहशतगर्द, सफेद टीशर्ट में आया था दिल्ली को दहलाने

दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ स्कूल विस्फोट मामले की जांच के लिए आसपास और सामने के बाजार के सभी सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को सफेद टीशर्ट में देखा गया है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई थी।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक को पॉलिथीन की थैली में लपेटकर आधा से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था। इसके बाद गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था।

घटनास्थल पर सफेद पाउडर बिखरा मिला
प्रशांत विहार सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां सफेद पाउडर बिखरा मिला। प्रथम सूचना रिपोर्ट में पुलिस ने इस बात का जिक्र किया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एसआई कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास पहुंची। स्कूल की बाहरी चारदीवारी के पास, वाह जी वाह रेस्तरां के सामने फुटपाथ पर एक पेड़ के करीब घटनास्थल पाया गया। 

rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi

स्थानीय पूछताछ में पता चला कि सफेद धुएं के साथ तेज आवाज हुई थी। विस्फोट के प्रभाव से स्कूल के सामने की दुकानों की खिड़की के शीशे और साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने सूचना देने वाले संपर्क किया। जिसने बताया कि धमाके के समय वह अपने घर पर सो रहा था। उसने विस्फोट की आवाज सुनी और पुलिस को फोन कर दिया।

rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi

धमाके के बाद व्यापारी संगठन सतर्क दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी
दिवाली से पहले स्कूल के पास हुए धमाके के बाद व्यापारी सतर्क हो गए हैं। किसी तरह की अनहोनी से बचाव के लिए व्यापारिक संगठन आगे आए हैं। व्यापारिक संगठनों ने गाइडलाइन जारी कर दुकानदारों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। संगठनों से कारोबारियों से कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी, पुलिस स्टेशन और कंट्रोल रूम को सूचित करें।

rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि त्योहार को लेकर बाजारों में भीड़ बहुत है। बम धमाका होने से व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है। इसी को मद्देनजर रखते हुए खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए एसोसिएशन की तरफ से सभी दुकानदारों से अपील की जा रही है।

rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन ने के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस व मेट्रो के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। अवैध पटरी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here