मेट्रो स्टेशन पर उतरने के दौरान एक चोर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के जेब से फोन निकाल लिया और खुद ट्रेन में सवार हो गया। चोरी का अहसास होने के बाद पीड़ित भी बदमाश के पीछे ही कोच में सवार हो गए। इस बात से अंजान बदमाश अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया। जहां पीड़ित ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बदमाश के जेब से फोन बरामद कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गिरफ्तार चोर की पहचान लोनी गाजियाबाद निवासी आरिफ के रूप में हुई है। भरतपुर राजस्थान के रहने वाले भास्कर अरोड़ा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को वह सिकंदरपुर से मेट्रो ट्रेन पर सवार होकर राजीव चौक आ रहे थे। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन उतरने के दौरान एक युवक ने पेंट की जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया और कोच में चढ़ गया।
पीड़ित भी उससे नजर चुराते हुए कोच में चढ़ गए। अगले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन पर बदमाश के नीचे उतरने पर पीड़ित ने उसे पीछे से दबोच लिया और शोर मचाने लगे। गश्त कर रहे सिपाही ने आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके जेब से पीड़ित का मोबाइल फोन मिल गया। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।