दिल्ली में मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम कटने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। किदवई नगर में आयोजित महिला सम्मान योजना के पंजीकरण कार्यक्रम में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जिस एक महिला की ओर इशारा करते हुए उनका वोट कटने का दावा किया था, उनने अपना नाम मतदाता सूची में होने की बात कही है।
मेरा वोट कभी नहीं कटा'
किदवई नगर में एक महिला की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल ने दावा किया था कि उनका वोट कट गया है, जिसे फिर से जुड़वाने का उन्होंने भरोसा भी दिया है। किदवई नगर की चंद्रा ने साफ किया, 'मेरा वोट कभी नहीं कटा। मैंने हमेशा अपना वोट डाला है। मुझे नहीं पता कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा? हो सकता है उन्हें कोई गलतफहमी हुई हो।' साथ में चंद्रा ने सफाई भी दी कि शायद केजरीवाल किसी और महिला के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन गलती से उनकी ओर इशारा कर दिया। उनका कहना है, 'मेरा नाम हमेशा से मतदाता सूची में था और आज भी है।'
केजरीवाल सरकार की तारीफ
चंद्रा ने केजरीवाल सरकार की तारीफ भी की। उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। बिजली, पानी और बस यात्रा मुफ्त कर दी है। अगर इस बार भी केजरीवाल जीतते हैं तो खुशी होगी। वह इसलिए कि उन्होंने हमारे लिए कई अच्छे काम किए हैं।
नहीं बनाने चाहते मुद्दा
दूसरी तरफ चंद्रा के पति एम. रघु ने भी कहा, 'केजरीवाल ने गलती से चंद्रा का नाम लिया होगा। हो सकता है उनके दिमाग में किसी और का नाम रहा हो, लेकिन अनजाने में उन्होंने चंद्रा का नाम ले लिया। हमारा वोट कभी नहीं कटा। हम दोनों का नाम हमेशा से वोटर लिस्ट में था और अब भी है। हम लंबे समय से नियमित रूप से मतदान कर रहे हैं।' चंद्रा परिवार ने इसे किसी तरह का मुद्दा बनाने से भी इनकार किया।